Banda News: किसान ने जहर गटक मौत को गले लगाया, भोज समारोह में बर्तन धोते मजदूर की हार्टअटैक से मौत
Banda News: किसी बात पर खफा होकर रामकिशोर के जहर गटकने से उसकी मौत हुई है। लेकिन किस बात पर, परिजन यह नहीं बता पाए। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गया है। वहीं दूसरी ओर लेबर की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।;
Banda News: अतर्रा में सोमवार सुबह एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों ने जहरीला पदार्थ खाना बताया है। लेकिन वजह नहीं बताई। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, अतर्रा थाना क्षेत्र में ही एक भोज समारोह में बर्तन धो रहे श्रमिक की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुसाइड की वजह पर रहस्य का पर्दा, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अतर्रा के लाल थोक निवासी 55 वर्षीय किसान रामकिशोर श्रीवास की अचानक तबियत बिगड़ी। परिजन फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा, संभवतः किसी बात पर खफा होकर रामकिशोर के जहर गटकने से उसकी मौत हुई है। लेकिन किस बात पर, परिजन यह नहीं बता पाए। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इंचार्ज SO प्रेम पाल ने बताया, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जो सामने आएगा, उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
भोज समारोह में बर्तन धोता श्रमिक एक ओर लुढ़का, सीएचसी में मृत घोषित
उधर, अतर्रा थाने के ही बहादुर पुरवा में लाला यादव के यहां आयोजित भोज समारोह में बर्तन धो रहे तुलसी नगर निवासी 32 वर्षीय श्रमिक सलामत को अचानक दिल का दौरा पड़ा। एक ओर लुढ़कने से लोग उसकी ओर दौड़े। बेसुध देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह साफ होगी।