Banda News: तेज बारिश से ढहा गरीब का आशियाना, एक मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

Banda News: जिले के बबेरू में मूसलाधार बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे एक 50 वर्षीय मजदूर की दबकर मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा दीवार के मलबे से मजदूर को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।;

Update:2023-06-29 20:15 IST
तेज बारिश से ढहा गरीब का आशियाना, एक मजदूर की मौत: Photo- Newstrack

Banda News: जिले के बबेरू में मूसलाधार बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे एक 50 वर्षीय मजदूर की दबकर मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा दीवार के मलबे से मजदूर को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

दीवार गिरने की आवाज सुन दौड़े पड़ोसी, पर हो चुकी थी देर

जानकारी के मुताबिक ये मामला बबेरू कस्बे के अंबेडकरनगर का है। जहां का रहने वाला धनराज वर्मा पुत्र सुमंत वर्मा उम्र 50 वर्ष, बीती रात घर पर सो रहा था। तभी रात्रि अचानक तेज बारिश के चलते कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। जिसमें दीवार के मलबे पर धनराज वर्मा दब गया। जैसे ही दीवार गिरने की आवाज पड़ोस के लोगों ने सुनीं तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह वहां के मलबे में से धनराज को निकाला गया। परिजन और ग्रामीण फौरन धनराज को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य पर लेकर गए। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही धनराज वर्मा को मृत घोषित कर दिया दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस के द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद

परिजनों ने बताया कि घटना के समय अन्य परिजन दूसरे वाले कमरे में सो रहे थे। अचानक हुई घटना के बाद वो भागकर दूसरी तरफ गए और देखा कि धनराज मलबे में दबे हुए थे। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी राजदुलारी पुत्र राजेंद्र गोविंदा व पुत्री संगीता का रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों का कहना था कि धनराज मेहनत मजदूरी करके परिवार को चलाते थे। अब परिवार और बच्चों का क्या होगा। प्रशासन को उनकी सहायता के लिए कोई बंदोबस्त करना चाहिए।

इसे प्राकृतिक आपदा की तरह लेना चाहिए और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। उधर, बबेरू उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि अंबेडकरनगर में दीवार गिरने से धनराज नाम के व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो शासन के द्वारा जो सहायता होगी, वह किया जाएगा।

Tags:    

Similar News