Banda News : औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने घर जाकर घायल CRPF जवान का कुशलक्षेम जाना, परिजनों संग आत्मीयता की हर ओर चर्चा

Banda News : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को बांदा दौरे के दौरान बैठकों और कार्यक्रमों के अलावा लोगों से उनके घरों में जाकर मिले।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-12-05 20:37 IST

Banda News : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को बांदा दौरे के दौरान बैठकों और कार्यक्रमों के अलावा लोगों से उनके घरों में जाकर मिले। लेकिन अपनी सुरक्षा के दौरान घायल हुए सीआरपीएफ जवान के घर जाकर कुशलक्षेम जानने के साथ नंदी ने परिजनों संग जैसी आत्मीयता दिखाई, उसकी हर ओर चर्चा हो रही है। नंदी की कार्य कुशलता को सराहा जा रहा है। नंदी ने इस सराहना पर यह कहते हुए चार चांद लगाए कि, 'वह अपने ही परिवार के बीच आए हैं।'

नंदी की फ्लीट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुआ था CRPF जवान

मालूम हो, पिछले दिनों मंत्री नंदी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह से लखनऊ जाते समय संत कबीर नगर जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर फ्लीट की एक गाड़ी से टकराने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों में फूलचंद कुशवाहा बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी हैं। मेदांता में उपचार के बाद कुशवाहा अतर्रा स्थित घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

नंदी ने अचानक किया जवान के घर का रुख

औद्योगिक विकास मंत्री नंदी गुरुवार को बांदा आगमन के दौरान अतर्रा पहुंचने पर अचानक सीआरपीएफ जवान कुशवाहा के घर का रुख किया। घर पहुंचकर नंदी ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे घायल जवान की कुशलक्षेम जानी। एकदम साथ खड़े होने का भरोसा देकर हौसला बढ़ाया। फिर, परिजनों से मुखातिब हुए। बोले, बतियाए और हंसने हंसाने में भी कोई कंजूसी नहीं की। उनके इस अंदाज ने सभी को मुरीद बना लिया। उन्होंने यह कहकर भी लोगों को गुदगुदाया कि वह अपने परिवार के बीच आए हैं।


भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर नंदी का भव्य स्वागत

काबीना मंत्री नंदी बांदा में वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गुप्ता के भी घर गए। उनका भव्य दिव्य स्वागत हुआ। पुष्प वर्षा हुई। आरती उतारी गई। बलैया ली गई। स्वागतार्थियों की खासी भीड़ रही। महिलाओं की संख्या देखते बनी। अनेक बड़े भाजपाई चेहरे भी नजर आए। नंदी सभी से मिलते बतियाते दिखे।

Tags:    

Similar News