Banda News: सड़क उच्चीकरण योजना से बनेगा अलिहा रजबहा, MLA ने किया भूमिपूजन

Banda News: करीब 10 किमी लंबे रजबहे के चौड़ा और सुदृढ़ बनाने का भूमिपूजन कर सदर MLA प्रकाश द्विवेदी ने कहा, 'इससे लोगों का आवागमन सुगम होगा। सड़क दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी।';

Report :  Om Tiwari
Update:2024-03-04 21:39 IST

सड़क उच्चीकरण योजना से बनेगा अलिहा रजबहा, MLA ने किया भूमिपूजन: Photo- Newstrack

Banda News: सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सोमवार (4 मार्च) को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को सड़क उच्चीकरण योजना का तोहफा दिया। अलिहा गांव में करीब 10 किमी लंबे रजबहा के चौड़ी एवं सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा, 'इस काम से लोगों के आवागमन में सुगमता होगी। सड़क दुर्घटनाओं में भी लगाम लगेगी।'

10 किमी लंबे मार्ग के चकाचक में खर्च होंगे 1060 लाख रुपए

विधि-विधान से भूमिपूजन के बाद विधायक द्विवेदी ने बताया, सड़क उच्चीकरण योजना अंतर्गत अलिहा रजबहा को चौड़ा और सुदृढ़ बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग खंड-1 को मिला है। मार्ग की लम्बाई 9.700 किमी है। निर्माण में 1060.24 लाख रुपए खर्च होंगे। रोड चकाचक होने से क्षेत्रीय लोगों को अवागमन में सुगमता होगी। आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी लोगों को निजात मिलेगी।

भाजपा नेताओं समेत मौजूद रहे विभागीय अधिकारी

भूमिपूजन के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी, बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, भाजपा नेता राजभवन उपाध्याय, अजीत गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता और विभागीय अधिकार उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News