Banda News: घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, धू-धू कर जले ट्रकों में खाक हुए चालक और खलासी, जाम से रूट डायवर्सन की नौबत
Banda Accident News: बांदा-फतेहपुर राजमार्ग में तिंदवारी कस्बा के आगे जसईपुर और माटा गांवों के बीच पहलवान आश्रम के निकट विपरीत दिशा से आए ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई।;
Banda News in Hindi: घना कोहरा भीषण सड़क हादसे का सबब बना, जब बांदा-फतेहपुर मार्ग में रविवार सुबह ट्रकों की सीधी भिड़ंत में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न होने से पुलिस को रूट डायवर्सन करना पड़ा। दोनों मृतक ट्रक चालक और खलासी बताए गए हैं। खबर भेजने तक दोनों की पहचान के बाबत पुलिसिया प्रयास जारी हैं।
बांदा-फतेहपुर राजमार्ग में तिंदवारी के आगे पहलवान आश्रम के पास हुआ दर्दनाक हादसा
बताया गया, रविवार सुबह एक ट्रक कबरई (महोबा) के एक क्रशर से गिट्टी लोड कर रायबरेली जा रहा था। बांदा-फतेहपुर राजमार्ग में तिंदवारी कस्बा के आगे जसईपुर और माटा गांवों के बीच पहलवान आश्रम के निकट विपरीत दिशा से आए ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। घने कोहरे में सीधी भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि न केवल ट्रकों के परखच्चे उड़ गए, बल्कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रकों से उठती आग की लपटों ने भयानक मंजर पेश किया। दोनों ओर आ-जा रहे वाहनों के ब्रेक लग गए।
फायरबिग्रेड की मदद से पुलिस ने बुझाई आग, तब तक जिंदा जल मरे चालक और खलासी
सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची। भयानक नजारा देख फायर ब्रिगेड को बुलाया। बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक एक ट्रक ड्राइवर और एक खलासी की जिंदा जल मरे। सड़क के दोनों जाम की स्थिति देख पुलिस को रूट डायवर्जन करना पड़ा। मृतकों की पहचान को लेकर पुलिसिया कवायद लगातार जारी है।
CO सौरभ सिंह बोले, जाम लगने से करना पड़ा रूट डायवर्सन, मृतकों की पहचान के प्रयास जारी
बबेरू CO सौरभ सिंह ने बताया, रविवार सुबह करीब 6 बजे सड़क हादसा हुआ है। घना कोहरा संभवतः हादसे का सबब बना है। बांदा-फतेहपुर राजमार्ग में सीधी भिड़ंत से दोनों ट्रकों लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड की मदद आग पर काबू पाया गया है। दुर्घटना के कारण रूट डायवर्जन किया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।