Banda News: तिंदवारी पीएचसी स्टाफ नर्स हादसे की भेंट चढ़ा, किसान को बोलेरो ने रौंदा

banda News: तिंदवारी पीएचसी में स्टाफ नर्स पद पर तैनात झांसी निवासी धर्मेंद्र कुमार कुछ समय से महिला जिला अस्पताल से अटैच था। शहर के बंगाली पुरा मोहल्ले में किराएदार था। अस्पताल की नर्सों पूजा का शुक्रवार रात अतर्रा में विवाह समारोह आयोजित था।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-24 08:48 IST

banda news (photo: social media )

Banda News. सड़क हादसों में स्टाफ नर्स और किसान की दर्दनाक मौत हो गई। उधर, पत्नी से झगड़ने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजा है।

नर्स पूजा के विवाह समारोह से लौटते समय हादसे की भेंट चढ़ा स्टाफ नर्स धर्मेंद्र

तिंदवारी पीएचसी में स्टाफ नर्स पद पर तैनात झांसी निवासी धर्मेंद्र कुमार कुछ समय से महिला जिला अस्पताल से अटैच था। शहर के बंगाली पुरा मोहल्ले में किराएदार था। अस्पताल की नर्सों पूजा का शुक्रवार रात अतर्रा में विवाह समारोह आयोजित था। धर्मेंद्र विवाह समारोह में शिरकत कर बाइक से बांदा लौट रहा था। मीरजापुर-झांसी नेशनल हाईवे में खुरहंड के पास सामने से आए ट्रक से टक्कर हो गई। धर्मेंद्र लहूलुहान हो बाइक समेत सड़क पर लुढ़क गया। पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया। उपचार के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। पत्नी प्रियंका और मासूम बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार को जिला अस्पताल में शोक सभा कर मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

खेत में पानी लगाकर साइकिल से लौट रहे किसान को बोलेरो ने रौंदा

दूसरी घटना में खेत से साइकिल से लौट रहे किसान रिसौरा गांव निवासी राजा को गांव के पास नरैनी से बांदा की ओर जा रही बोलेरो ने टक्कर मार दी और बोलेरो समेत चालक भाग निकला। टक्कर से घायल किसान राजा ने एंबुलेंस से नरैनी सीएचसी ले जाते समय दम तोड़ दिया।

नरैनी कस्बे में पत्नी से झगड़ने के बाद युवक कमरा बंद कर फांसी के फंदे पर झूला

नरैनी कस्बे में देवी नगर निवासी महेश कुशवाहा नामक युवक ने पत्नी से झगड़ने के बाद कमरा बंद कर पंखे के हुक से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। रोशनदान के जरिए दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर पहुंचे लोग अंदर का नजारा देख भौचक्के रह गए। महेश का शव फंदे से झूला रहा था। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

Tags:    

Similar News