Banda News: फर्राटा भरती बाइक ट्रक के पीछे धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक जख्मी
Banda News: मिरगहनी निवासी रमेश उर्फ मोनू (28) पुत्र मनसुख मजदूरी करने के बाद पड़ोसी शिवकरन (35) पुत्र सेवका और कानपुर निवासी अपने भांजे रवि (25) के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। बाइक मोनू चला रहा था।;
Banda News: ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर फर्राटा भरती बाइक ट्रक के पीछे धंसने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।
मिरगहनी गांव में पावर हाउस के पास ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में मिरगहनी मोड़ पर पावर हाउस के पास हुआ। मिरगहनी निवासी रमेश उर्फ मोनू (28) पुत्र मनसुख मजदूरी करने के बाद पड़ोसी शिवकरन (35) पुत्र सेवका और कानपुर निवासी अपने भांजे रवि (25) के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। बाइक मोनू चला रहा था। मिरगहनी रोड़ पर पावर हाउस के पास आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और हादसा सामने आया। फर्राटा भर रही बाइक ट्रक के पीछे जा धंसी। मोनू उर्फ रमेश की मौके पर मौत हो गई। शिवकरन और रवि घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। शिवकरन को कानपुर रेफर किया गया। कानपुर पहुंचने से पहले शिवकरन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। रवि का इलाज हो रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। दोनों मृतक मजदूर थे।
एक हादसे में ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, एक की मौत, तीन घायल
एक अन्य हादसे में तेज रफ्तार बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिसंडा थाने के सिंहपुर गांव निवासी दिनेश (32) पुत्र रामगरीब चाचा बलवान (27) और फुफेरे भाई पप्पू (25) और बलवान के भांजे करन (14) के साथ बहन को खिचड़ी देने बबेरू क्षेत्र के पतवन गांव गया था। एक ही बाइक से चारो वापस आ रहे थे। बदौसा थाना क्षेत्र के उतरवां गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। चारो लोग लोग घायल हो गए। पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार शुरू होने से पहले दिनेश ने दम तोड़ दिया। शेष तीनों भर्ती हैं।