तिलक समारोह में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, तीन पर मुकदमा दर्ज

कोरोना काल में शादी समारोह के नाम पर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Written By :  Anurag Pathak
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-05-16 17:11 IST

फोटो— तिलक समारोह में ठमके लगातीं बार बालाएं (साभार— सोशल मीडिया)

बहराइच। कोरोना काल में शादी समारोह के नाम पर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिले में एक तिलक समारोह के दौरान बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के डांस को देखने के लिए गांव का हुजूम उमड़ा था। इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। बिना मास्क के लोग डांस देखने में मशगूल दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर कला गांव निवासी मदन लाल लोधी के पुत्र का तिलक समारोह कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में बार बालाओ के डांस की व्यवस्था की गई थी। तिलक समारोह कार्यक्रम शुरू हुआ तो बार बालाओं का डांस भी शुरू कराया गया। बार बालाओं के ठुमके देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

डांस देखने के दौरान लोगों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल रखा। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा। एसपी सुजाता सिंह ने खैरीघाट थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने मदन लाल लोधी समेत तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News