जनता माफ नहीं करेगी ! लोकार्पण से पहले ही ढह गया सपा सरकार वाला पुल

Update:2017-05-22 19:11 IST

बाराबंकी : अखिलेश सरकार के जाने के बाद उसके हर एक काम में भ्रष्टाचार के कीड़े बिलबिलाते नजर आने लगे हैं। अखिलेश की शायद ही कोई ऐसी महत्वाकांक्षी योजना रही हो, जिसमें रिश्वत और कमीशन की दीमक न लगी हो। वर्तमान की योगी सरकार ने लगभग सभी पर जाँच बैठा दी है या बैठने वाली है। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी के पड़ोसी जिले बाराबंकी में सामने आया है।

ये भी देखें :योगी बोले- कुछ लोगों की आदतें खराब हैं, मैं चेतावनी देता हूं सुधर जाओ, लोगों ने किया प्रदर्शन

बाराबंकी में सपाइयों ने अपने कार्यालय में जाने के लिए शासन से एक पुल पास करवाया था। जो नहर के पानी का बहाव न झेल सका और ढह गया। मामला नगर कोतवाली इलाके के बड़ेल कस्बे का है। जहाँ समाजवादी पार्टी का नवनिर्मित जिला कार्यालय नहर के दूसरे छोर पर बना है, इसलिए वहां जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था।

जिले के नेताओं ने जब हाई कमान को इस समस्या से रुबारु करवाया तो तत्काल इस पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गई। आनन फानन में पुल तैयार हो गया, जब पुल बना तब नहर में पानी नहीं था। लेकिन जब नहर में पानी छोड़ा गया, निर्माण में किया गया भ्रस्टाचार भी पानी मे उतराने लगा। गनीमत ये रही, कि अभी इसे आवागमन के लिए खोला नहीं गया था वर्ना जनहानि तो होनी ही थी।

मामला जब डीएम बाराबंकी अखिलेश तिवारी के सामने आया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही कराये जाने की बात कही।

 

Tags:    

Similar News