रसियन-बालीवुड के कलाकार मचाएंगे धमाल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ऐसे तैयार हो रहा गोरखपुर

Gorakhpur News: न्यू ईयर में अपने करीबियों को गिफ्ट देने के कई विकल्प मार्केट में दिख रहे हैं। गोलघर, असुरन, बक्शीपुर, आर्यनगर, बक्शीपुर से लेकर बशारतपुर में गिफ्ट की दुकानें सज गईं हैं।

Update:2024-12-28 17:38 IST

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ऐसे तैयार हो रहा गोरखपुर (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: नये साल के स्वागत अब अब चंद घंटे ही बचे हैं। ऐसे में चारों तरफ न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां दिख रही हैं। होटल-रेस्टोरेंट के साथ ही प्रमुख क्लबों में रसियन और बालीवुड कलाकारों संग मस्ती की तैयारी है। रामगढ़झील में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज पर रसियन कलाकारों संग लोग नये साल की मस्ती में डूबेंगे। ज्यादेतर जगहों पर जोड़ों और फैमिली की एंट्री ही है। यहां 1500 से लेकर 6000 रुपये तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं गुलाब के फूल से लेकर गिफ्ट को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार है। गुलाब के फूलों की कीमतें एक सप्ताह के अंदर डबल हो गई हैं।

रामगढ़ताल के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट व पब ट्राइटन में गाला डिनर की भी व्यवस्था की गई है। इसी के साथ गोरखपुर क्लब, फारेस्ट क्लब, रेडियेंट, रंगरेजा, बुद्धा एवेन्यू जैसे होटल और रिजार्ट में भी नये साल के जश्न की तैयारी है। वुद्धा एवेन्यू होटल के प्रमुख रुद्रेश सिंह का कहना है कि कोलकाता की डीजे टीम को बुलाया गया है। गाला डिनर से लेकर स्वाद के लिए कई आइटम पसोसे जाएंगे। सिंगल से लेकर परिवारों के लिए 1599 से लेकर 5500 रुपये में बुकिंग की जा रही है। गोरखपुर क्लब में दिल्ली के कलाकार रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धमाल मचाएंगे। गोरखपुर क्लब के सांस्कृतिक निदेशक अमित वर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी क्लब के सदस्य रंगारंग कार्यक्रम के बीच नये साल का जश्न मनाया जाएगा। हाई सिक्योरिटी के बीच धमाल का आनंद लोग ले सकेंगे।

प्रेमी युगलों के लिए मार्केट में कई गिफ्ट

न्यू ईयर में अपने करीबियों को गिफ्ट देने के कई विकल्प मार्केट में दिख रहे हैं। गोलघर, असुरन, बक्शीपुर, आर्यनगर, बक्शीपुर से लेकर बशारतपुर में गिफ्ट की दुकानें सज गईं हैं। इसके साथ ही न्यू ईयर को लेकर चॉकलेट की विशेष रेंज आ गई है। बैंक रोड पर आर्चिज गैलरी के प्रमुख मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि वेलेंटाइन और न्यू ईयर के बाजार में काफी समानता है। इसी को देखते हुए लव शो पीस से लेकर लव कार्ड बिक रहे हैं। ये गिफ्ट 295 से 1495 रुपये तक में हैं।

इसके साथ ही बक्शीपुर से लेकर नखास चौक पर पेन, नोट बुक और डायरी की लंबी रेंज आ गई हैं। डायरी 150 से लेकर 1000 रुपये तक में है। शहर में 100 से अधिक केक की दुकानों पर नये साल को लेकर अच्छे ऑर्डर हैं। असुरन पर केक के कारोबारी महेन्द्र सिंह का कहना है कि 500 ग्राम से लेकर 6 किलोग्राम के केक का ऑर्डर है। क्रिसमस से अच्छी बिक्री न्यू ईयर में होने की उम्मीद है।

डबल हो गईं गुलाब के फूलों की कीमतें

फूलों की दुकानें कभी हजारीपुर, गोलघर और गीता वाटिका रोड तक सिमित था, अब शहर के विभिन्न प्रमुख बाजार में 100 से अधिक दुकानें लगने लगी हैं। फूलों के कारोबारी पंकज सैनी का कहना है कि बुधवार को 70 हजार गुलाब के फूलों का ऑर्डर दिया है। पुणे से बोडो और टाटा गुलाब का ऑर्डर दिया है। थोक में बोडो गुलाब 7 रुपये तो टाटा गुलाब 15 रुपये में आ रहा है। पिछले एक सप्ताह में कीमतें डबल हो गई हैं।

Tags:    

Similar News