Bareilly News: विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, तेरह महीने पहले हुई थी शादी
Bareilly News: शाही क्षेत्र के गांव परछाई में 22 वर्षीय सुमन जिसकी शादी महज 13 महीने पहले शाही कस्बा निवासी राजेश के साथ हुई थी, सुमन की मौत को हत्या बताते हुए मायके वालों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा का एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। शाही क्षेत्र के गांव परछाई में 22 वर्षीय सुमन जिसकी शादी महज 13 महीने पहले शाही कस्बा निवासी राजेश के साथ हुई थी, सुमन की मौत को हत्या बताते हुए मायके वालों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दहेज़ के लिए हत्या कर शव को कुंडी से लटका
मृतका के भाई विजय के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज को लेकर ताने मारते थे, उसकी बहन की हत्या में ससुर, सास, ननद और देवर शामिल हैं, विजय का दावा है कि देर रात ससुराल के लोगों ने मिलकर सुमन की हत्या कर शव को कुंडी से लटका दिया था । घटना की सूचना मिलते ही मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, मृतका के घरवालों ने ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है वहीं सुमन के पति राजेश पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं ।
विजय ने बताया कि राजेश कोई काम नही करता था और आए दिन उसकी बहन के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था उसने दो बार सुमन का गर्भपात भी जबरदस्ती कराया था, आरोप यह भी है कि घटना के बाद जब सुमन के मायके वाले लोग ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने मायके वालों पर हमला कर दिया, पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
पीड़ित परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सुमन के घरवालों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीओ अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि विवाहिता के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की विवेचना की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना में जो निकलकर आएगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी ।