Meerut News : ये थप्पड़ मारने की कैसी सनक, दहशत में पूरा शहर, कार्रवाई की मांग

Meerut News : सोशल मीडिया पर वायरल एक सीसीटीवी वीडियो में यह स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-28 18:07 IST

Meerut News : मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी में एक थप्पड़बाज स्कूटी सवार बदमाश राह चलते लोगों को पीछे से थप्पड़ मारता है और फरार हो जाता है। इलाके में इस थप्पड़बाज स्कूटी सवार के चलते दहशत का माहौल है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक सीसीटीवी वीडियो में यह स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग एक रिटायर्ड अफसर हैं, जो सड़क पर चलते समय अचानक जोरदार थप्पड़ लगने से गिर गए थे।

इस मामले में भाजपा नेताओं ने स्थानीय पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने पुलिस के आला अफसरों से थप्पड़बाज स्कूटी सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से स्कूटी सवार बदमाश ने आतंक मचा रखा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। स्कूटी सवार बदमाश महिलाओ और युवतियों से मारपीट कर फरार हो जाते है। कुछ दिन पहले रिटायर्ड बुजुर्ग पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे।

वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने घटना के बंध में बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, जिसमें एक स्कूटी सवार लड़का रोड पर चलते हुए एक व्यक्ति के थप्पड़ मारता है और उन्हें गिरा देता है। यह मामला थाना नौचंदी क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 'पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। पहले भी एक ऐसी ही तहरीर हमें नौचंदी थाना में प्राप्त हुई थी, जिसमें एक लड़की को थप्पड़ मार कर गिरा दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और दो टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है और इसको जल्दी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News