उन्नाव रेप मामला: ये क्या बोल गए यूपी के मंत्री, कहा भगवान राम भी नहीं ले सकते गारंटी

विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए प्रदेश में जंगलराज कायम होने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार का बचाव करते हुए यूपी के मंत्री खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति राघवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता।

Update:2019-12-05 18:24 IST

बाराबंकी: उन्नाव में फिर मानवता शर्मसार हुई है। यहां रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। 5 आरोपियों ने गांव के बाहर खेतों में युवती को जलाने की कोशिश की। युवती 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। सड़क से लेकर संसद तक हंगामा खड़ा हो गया है।

ये भी देखें : मजाज़ लखनवी: वो शायर जिसकी मौत लखनऊ के मयकदे की छत पर हुई थी

सरकार का बचाव करते हुए कहा-

विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए प्रदेश में जंगलराज कायम होने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार का बचाव करते हुए यूपी के मंत्री खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति राघवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता।

जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी। धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते। मंत्री आज बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।

ये भी देखें : सरकार का बड़ा फैसला! बसों में होगी हाईटेक सुरक्षा, कंट्रोल रूम से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Full View

मंत्री ने कहा-

खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री, राघवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि क्राइम हर सरकार में होता है। लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है। हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है। धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते। लेकिन अगर कोई गुनाह हुआ है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है।

Tags:    

Similar News