Barabanki News: फर्जी कंपनी LUCC के जरिए 75 करोड़ की धोखाधड़ी, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

Barabanki News: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बाराबंकी जिले समेत अन्य जिलों और राज्यों में फर्जी कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर जनता को पैसा दोगुना करने का लालच दिया। फर्जी बांड देकर मैच्योरिटी के नाम पर पैसा ऐंठ लिया और बाद में कंपनी बंद कर फरार हो गए।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-11-28 19:15 IST

फर्जी कम्पनी LUCC के जरिए 75 करोड़ की धोखाधड़ी, 5 अभियुक्त गिरफ्तार (newstrack)

Barabanki News: बाराबंकी में फर्जी कंपनी 'लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' (LUCC) के जरिए करीब 75 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए ठगी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 33 पासबुक, 5 बांड पेपर और दो लग्जरी चार पहिया वाहन (एमजी हेक्टर ईवी और फॉर्च्यूनर) बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि 22 नवंबर 2024 को किरन वर्मा नाम की महिला ने बदोसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि फर्जी कंपनी के एजेंट रामनरेश वर्मा ने फर्जी बांड के जरिए उससे 1,25,000 रुपये की ठगी की है। इसके बाद कंपनी बंद हो गई और इसके संचालक फरार हो गए। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। स्वाट/सर्विलांस और बदोसराय थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने डिजिटल और मैनुअल जांच के आधार पर आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं- 1. संजीव कुमार वर्मा (कंपनी के उपजिला प्रमुख) 2. स्वामी दयाल मिश्रा (मैनेजर) 3. रामशरण वर्मा (मैनेजर) 4. रामनरेश वर्मा (एजेंट/संग्रहकर्ता) 5. मनोज कुमार मौर्य (मैनेजर)।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बाराबंकी जिले समेत अन्य जिलों और राज्यों में फर्जी कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर जनता को पैसा दोगुना करने का लालच दिया। फर्जी बांड देकर मैच्योरिटी के नाम पर पैसा ऐंठ लिया और बाद में कंपनी बंद कर फरार हो गए। यह कंपनी आरबीआई में रजिस्टर्ड नहीं थी और बैंकिंग के नाम पर ठगी कर रही थी। अब तक 1500-2000 लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। जांच के दौरान चार और पीड़ितों ने बदोसराय थाने में तहरीर दी। कंपनी के खिलाफ उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में मुकदमे भी दर्ज हैं। फर्जी कंपनी चलाने में संजीव कुमार वर्मा और उत्तम सिंह राजपूत मुख्य आरोपी बताए गए हैं।

Tags:    

Similar News