Barabanki News: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक परिजनों से मिले अरविंद सिंह पटेल, दिया कार्रवाई करवाने का आश्वासन
Barabanki News: अरविंद सिंह पटेल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़े ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।;
Barabanki News: बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में खैरावीरू नहर पटरी पर एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से परिजनों में रोष है। इस मामले में मंगलवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि घटना में परिजनों ने रंजिश के चलते कार से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया था।
परिजनों की ओर से तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मंगलवार की सुबह 11 बजे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल तय प्रोटोकॉल के तहत भिलवल पहुंचे। यहां उनका शुभचिंतकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला मृतकों के गांव सदरुद्दीनपुर पहुंचा, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
पटेल ने परिजनों को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अरविंद सिंह पटेल ने प्रभारी निरीक्षक और राजस्व विभाग के किसी भी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा और एसडीएम से फोन पर बात की। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
भ्रमण के दौरान अरविंद सिंह पटेल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़े ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। करीब एक घंटा घटनास्थल पर बिताने के बाद पटेल हैदरगढ़ डाक बंगले के लिए रवाना हो गए।