Barabanki News: भाजपा ने बाराबंकी लोकसभा सीट से बदला उम्मीदवार, 'राजरानी रावत' को दिया टिकट

Barabanki News: भाजपा ने बाराबंकी लोकसभा सीट से आखिरकार प्रत्याशी की घोषणा कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। पार्टी ने अनुभव को तरजीह देते हुए पूर्व विधायक और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-03-24 22:47 IST

भाजपा ने बाराबंकी लोकसभा सीट से बदला उम्मीदवार, राजरानी रावत को दिया टिकट: Photo- Newstrack

Barabanki News: भारतीय जनता पार्टी ने बाराबंकी लोकसभा सीट से आखिरकार प्रत्याशी की घोषणा कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। पार्टी ने अनुभव को तरजीह देते हुए पूर्व विधायक और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची में बाराबंकी से राजरानी रावत के नाम का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि बाराबंकी से मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को टिकट मिलने के बाद उनका कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विवाद बढ़ने पर बीजेपी आलाकमान के नकेल कसने पर सांसद ने चुनाव न लड़ने के फैसले का ऐलान किया था। जिसके बाद से डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी नए चेहरे की तलाश में थी। इसके बाद आज आखिरकार राजरानी रावत के नाम के ऐलान के साथ तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

डीडीसी से शुरू हुआ था राजरानी रावत का राजनीतिक सफर

-राजरानी जहां करीब ढाई दशक से राजनीति में सक्रिय हैं।

-1995 में निदूरा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) चुनी गईं।

-1996 में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन सपा प्रत्याशी से हार गईं।

-2000 में निदूरा तृतीय से दोबारा जिला पंचायत सदस्य चुनीं गईं।

-2002 में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की।

-2007 में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और बसपा प्रत्याशी से शिकस्त मिली।

-2014 में सपा प्रत्याशी के रूप लोकसभा चुनाव लड़ीं। भाजपा की प्रियंका सिंह रावत ने शिकस्त दी।

-अप्रैल 2019 में भाजपा में घर वापसी की।

-2021 में निदूरा चतुर्थ से डीडीसी सदस्य चुनी गईं।

-मौजूदा समय में बाराबंकी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं राजरानी रावत।

Tags:    

Similar News