Barabanki Election Seat Survey: बाराबंकी जिला की सर्वे रिपोर्ट

Barabanki Seat Ki Survey Report: बाराबंकी जिला ब्राह्मण, मुस्लिम, पासी, यादव, कुर्मी, चमार, राजपूत, वैश्य एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.;

Newstrack :  Network
Update:2024-10-23 20:14 IST

Barabanki Election Seat Survey

Barabanki Election Seat Survey: बाराबंकी जिला के अंतर्गत 06 विधानसभा- कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु.), दरियाबाद और हैदरगढ़ (सु.), आता हैं. बाराबंकी जिला की पांच विधानसभा- कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु.), और हैदरगढ़ (सु.)- बाराबंकी (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. बाराबंकी जिला की एक विधानसभा- दरियाबाद- फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. बाराबंकी जिला ब्राह्मण, मुस्लिम, पासी, यादव, कुर्मी, चमार, राजपूत, वैश्य एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं. 

266- कुर्सी विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था। 2017 के चुनाव में कुर्सी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी सकेन्द्र प्रताप वर्मा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत ने बढ़त ली थी.


कुर्सी विधानसभा का जातिगत विवरण




267- रामनगर विधानसभा

2017 के चुनाव में रामनगर विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी शरद कुमार अवस्थी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के उपेंद्र सिंह सिंह रावत ने बढ़त ली थी. भाजपा रामनगर विधानसभा में 1991, 2002 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं. 


रामनगर विधानसभा का जातिगत विवरण


268 - बाराबंकी विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में बाराबंकी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज सिंह यादव ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के राम सागर रावत ने बढ़त ली थी. 




बाराबंकी विधानसभा का जातिगत विवरण




269 - जैदपुर (सु.) विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था। भाजपा विधायक उपेंद्र सिंह रावत के सांसद बन जाने एवं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के पश्चात 2019 में हुए उपचुनाव में सपा के गौरव कुमार ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत ने बढ़त ली थी. 




जैदपुर (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण


270 - दरियाबाद विधानसभा

2017 के चुनाव में दरियाबाद विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सतीश चन्द्र शर्मा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह ने बढ़त ली थी. दरियाबाद विधानसभा में 1996, 2002 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।




दरियाबाद विधानसभा का जातिगत विवरण


272- हैदरगढ़ (सु.) विधानसभा

2017 के चुनाव में हैदरगढ़ (सु.) विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी बैजनाथ रावत ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत ने बढ़त ली थी. हैदरगढ़ (सु.) विधानसभा 1989, 1993, 2002 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं.


हैदरगढ़ (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण 



Tags:    

Similar News