Barabanki News: बाराबंकी का चाकूबाज शिक्षक, छात्रा की पिटाई की, विरोध करने गए भाई पर किया जानलेवा हमला

Barabanki News: शनिवार को स्कूल के एक छात्र की पिटाई का विरोध करना उसके बड़े भाई को भारी पड़ गया। शिक्षक ने गुस्से में आपा खोते हुए न केवल गाली-गलौच की, बल्कि चाकू लेकर उस पर हमला भी कर दिया।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-08 15:50 IST

Barabanki News (Pic- Newstrack)

Barabanki News; बाराबंकी जिले में सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा में शिक्षक की दबंगई और पुलिस की उदासीनता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को स्कूल के एक छात्र की पिटाई का विरोध करना उसके बड़े भाई को भारी पड़ गया। शिक्षक ने गुस्से में आपा खोते हुए न केवल गाली-गलौच की, बल्कि चाकू लेकर उस पर हमला भी कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक चाकू लेकर क्या कर रहा था। इस चाकूबाज शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबेहा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा के एक शिक्षक ने किसी बात को लेकर एक छात्र को बेरहमी से पीट दिया। जब छात्र का बड़ा भाई इसका विरोध करने स्कूल पहुंचा तो शिक्षक ने मर्यादा लांघते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। इसी दौरान एक अन्य शिक्षक उसके पास आया और उसे समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान विरोध बढ़ने पर शिक्षक ने अपना आपा खोते हुए अपनी जेब से चाकू निकालकर युवक पर हमला बोल दिया।

घटना के दौरान स्कूल के अन्य बच्चे भी मसुके पर मौजूद थे। चाकू से हमले को देखकर सभी बच्चे दहशत में आ गए और कुछ बच्चे रोने भी लगे। दूसरे शिक्षक और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पीड़ित ने घटना के बाद सुबेहा पुलिस से शिकायत की। हालांकि पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय दोनों पक्षों में सुलह करवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। वहीं अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक की दबंगई और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग शिक्षा के मंदिर में चाकू लेकर घूमने वाले शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News