Barabanki News: महिला को सम्मोहित कर उड़ाये जेवर, सीसीटीवी फुटेज के सहारे शख्स की तलाश में जुटी पुलिस
Barabanki News: महिला के मुताबिक उस अंजान व्यक्ति ने उसे सम्मोहित कर दिया और ऊपर रुपए लगी कागजों की गड्डी पकड़ा दी। उसके बाद महिला पूरी तरह से उसके काबू में हो गई और अपने सभी जेवर जिसमें कान की झुमकी, माला समेत अन्य उतार उतार कर उसी व्यक्ति को दे दिया।;
Barabanki News
Barabanki News: शादी में आई एक महिला को सम्मोहित करके किसी शख्स ने उसके जेवर उड़ा लिये। जब महिला को होश आया तब तक उसके सारे जेवर गायब हो चुके थे। जिसके बाद महिला और उसके बच्चे रोने बिलखने लगे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के सहारे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटेल तिराहे पर हुई। जहां सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया गांव की कहने वाली एक महिला ममता देवी शुक्रवार सुबह शादी समारोह से वापस लौट रही थी। तभी उसने बच्चे का आधार कार्ड संशोधन करवाने के बारे में सोचा और डाकखाने की ओर बढ़ी। इस दौरान रास्ते में मिले एक अंजान व्यक्ति ने उसे रोका। महिला के मुताबिक उस अंजान व्यक्ति ने उसे सम्मोहित कर दिया और ऊपर रुपए लगी कागजों की गड्डी पकड़ा दी।
उसके बाद महिला पूरी तरह से उसके काबू में हो गई और अपने सभी जेवर जिसमें कान की झुमकी, माला समेत अन्य उतार उतार कर उसी व्यक्ति को दे दिया। कुछ देर में वह व्यक्ति जेवर लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद महिला उसके सम्मोहन से बाहर निकली, तह उसे अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई। जिससके बाद वह मौके पर ही बच्चे के साथ रोने बिलखने लगी। इस दौरान टीएसआई रामयतन यादव ने उससे पूरी घटना की जानकारी ली और महिला को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के सहारे उस शख्स की तलाश में लगी है।