Barabanki News: महाराष्ट्र के ड्रग्स माफिया का फरार भाई और साथी गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी तैयारी

Barabanki News: एक महाराष्ट्र के सबसे बड़े ड्रग माफिया ललित पाटिल का छोटा भाई है। जबकि दूसरा उसके नशे के कारोबार का प्रबंधक है। यह दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे।

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2023-10-11 08:49 IST

Barabanki News  (photo: social media )

Barabanki News: पिछले 4 अगस्त को मुंबई में 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद होने के बाद फरार हुए दो अभियुक्तों को बाराबंकी में गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी एसटीएफ और पुणे क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने जिन दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महाराष्ट्र के सबसे बड़े ड्रग माफिया ललित पाटिल का छोटा भाई है। जबकि दूसरा उसके नशे के कारोबार का प्रबंधक है। यह दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे। इन्हीं लोगों ने दो अगस्त को महाराष्ट्र में ललित पाटिल को पुलिस की हिरासत से फरार करवा दिया था।

एसटीएफ के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस की पुणे क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त अभियान में चार अगस्त को नासिक में करीब 300 करोड़ रुपये की 150 किलो ड्रग्स बरामद की गई थी। इस दौरान महाराष्ट्र के नासिक निवासी अभिषेक बिलास बालकवड़े और भूषण अनिल पाटिल फरार हो गए थे। भूषण अनिल पाटिल महाराष्ट्र के सबसे बड़े ड्रग माफिया ललित पाटिल का छोटा भाई है।

नेपाल भागने की तैयारी 

मंगलवार को क्राइम ब्रांच पुणे के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील ताम्बे की टीम लखनऊ पहुंची और एसटीएफ से बताया कि अभिषेक बिलास बालकवड़े व भूषण अनिल पाटिल लखनऊ में कहीं छिपे हैं और नेपाल भागने की तैयारी में है। एसटीएफ ने मुखबिरों का जाल बिछाया तो पता चला कि अभिषेक बिलास और भूषण अनिल बाराबंकी में हैं और नेपाल जाने की फिराक में है। मंगलवार शाम एसटीएफ और पुणे क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाराबंकी शहर से बहराइच जाने वाली रोड पर दोनों को दबोच लिया। बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी आरोपी जिले में दाखिल नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News