Barabanki News: प्रशासनिक लापरवाही पर एसडीएम सख्त, गैरहाजिर अधिकारियों से तलब किया स्पष्टीकरण

Barabanki News: बुधवार को तहसील परिसर में अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला था। जहां भीषण ठंड के बावजूद फरियादी सुबह 10:30 बजे तक न्यायालयों के दरवाजे बंद पाकर बाहर इंतजार करने को मजबूर थे।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2025-01-09 12:01 IST

एसडीएम आर. जगत साई  (फोटो: सोशल मीडिया )

Barabanki News: बाराबंकी जिले की नवाबगंज तहसील में प्रशासनिक लापरवाही की खबरें सामने आने के बाद एसडीएम आर. जगत साई ने सख्ती दिखाते हुए गुरुवार सुबह कार्यालयों का निरीक्षण किया। बुधवार को यह खबर प्रकाशित की गई थी कि भीषण ठंड के बीच फरियादियों को न्यायालयों और पेशकार कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा, क्योंकि अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पर नहीं पहुंचे थे।

एसडीएम ने गुरुवार सुबह 10 बजे तहसील परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और पाया कि कुछ पेशकार और पीठासीन अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे थे। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। एसडीएम ने कहा कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि कल बुधवार को तहसील परिसर में अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला था। जहां भीषण ठंड के बावजूद फरियादी सुबह 10:30 बजे तक न्यायालयों के दरवाजे बंद पाकर बाहर इंतजार करने को मजबूर थे। तहसीलदार न्यायालय और नायब तहसीलदार न्यायिक देव के कोर्ट के दरवाजों पर ताला लटक रहा था, जबकि सतरिख के नायब तहसीलदार का कोर्ट खुला था, लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे।

प्रशासन की इस उदासीनता ने लोगों में रोष उत्पन्न किया

बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में कंबल ओढ़े न्याय की आस में बैठे रहे। कई फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान और नाराज दिखे। प्रशासन की इस उदासीनता ने लोगों में रोष उत्पन्न किया। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम ने स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए। लापरवाही सामने आने के बाद एसडीएम आर. जगत साइन ने दूसरे दिन सुबह ही कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर संबंधित लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी किया, जिसके बाद अब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तहसील परिसर में व्यवस्था सुधारने के लिए आगे और सख्त कार्रवाई देखने को मिलेगी।



 


Tags:    

Similar News