Barabanki News: तेज रफ्तार वैन ने महिला को कुचला, दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Barabanki News: दर्दनाक घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रखकर घंटो हंगामा काटा।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-11-11 10:28 IST

तेज रफ्तार वैन ने महिला को कुचला  (photo: social media )

Barabanki News: सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां पर तेज रफ्तार मारुति वैन ने सड़क किनारे जा रही एक महिला को रौंद दिया और मारुति वैन मौके से फरार हो गई। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रखकर घंटो हंगामा काटा। सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया है।

सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाम गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक मारुति वैन महिला को रौंदते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला की मौत हो चुकी थी। गुस्साए सैकड़ो ग्रामीण और परिजन महिला के शव को सड़क पर रखकर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस के अधिकारियों ने काफी देर तक लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया है, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस दुर्घटना करने वाली मारुति वैन की तलाश करने में जुट गई है।

Tags:    

Similar News