Barabanki News: खेत में मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप, गांव में दहशत का माहौल

Barabanki News: किसान जब अपने खेतों की तरफ फसल की देखरेख करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि धान के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-07-27 16:00 IST

Barabanki News -Photo- Newstrack

Barabanki News: इन दोनों बारिश का मौसम चल रहा है इंसानों के साथ-साथ में अन्य जो भी भीषण गर्मी और उमड़ से बेहद परेशान है जिसके चलते एक विशालकायी मगरमच्छ नहर के रास्ते किसानों के धान के खेत में पहुंच गया मौके पर पहुंचे किसानों ने जब विशाल का मगरमच्छ को अपने खेतों में देखा तो उनके होश उड़ गए लोगों में अफरा तफरी का माहौल फैल गया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने घंटे मशक्कत के बाद में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है तब जाकर कहीं किसानों ने राहत की सांस ली है ।


आपको बता देंगे पूरा मामला जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भातखेड़ा गांव से जुड़ा हुआ है जहां पर आज किसान जब अपने खेतों की तरफ फसल की देखरेख करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि धान के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था ।किसानों ने मगरमच्छ को देखा तो वह भयभीत हो गए और गांव की तरफ भागे खेतों में मगरमच्छ की सूचना से सैकड़ो किसान खेतों में इकट्ठा हो गए ।और इस मगरमच्छ की खेतों में होने की सूचना उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग की टीम को दिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने घंटे मशक्कत करने के बाद में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है।


ेोीिोीऔर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है वन विभाग की टीम का कहना है ।कि मगरमच्छ नहर के रास्ते किसानों के खेतों में पहुंचा है फिलहाल इस मगरमच्छ के खेतों में देखे जाने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सही समय पर किसानों के द्वारा उन्हें सूचना दी गई और मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटे में मशक्कत करने के बाद में इस मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया है ।और उसे सुरक्षित स्थानों पर छोड़ दिया है तो वहीं किसानों ने मगरमच्छ के रेस्क्यू होने के बाद में राहत की सांस ली है क्योंकि बारिश के समय में इस तरह के जानवर खेतों में देखे जाने से किसानों में हड़कंप मच गया था लेकिन वन विभाग की टीम ने जब मगरमच्छ को रिसीव कर लिया है तब किसानों ने राहत भरी सांस ली है ।

Tags:    

Similar News