बरेली के नन्हें बच्चों की राम भक्ति, मंदिर निर्माण के लिए दिए 108 गुल्लकों के पैसे
अयोध्या में बनने वाले श्री राम के भव्य मंदिर के लिए राम भक्त समर्पण निधि के तहत धन संग्रह कर रहे है। मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने को तमाम लोग आगे आ रहे है। बरेली में भी आज नन्ने-मुन्नों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 108 गुल्लक के पैसे दान किये हैं।;
बरेली: अयोध्या में बनने वाले श्री राम के भव्य मंदिर के लिए राम भक्त समर्पण निधि के तहत धन संग्रह कर रहे है। मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने को तमाम लोग आगे आ रहे है। बरेली में भी आज नन्ने-मुन्नों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 108 गुल्लक के पैसे दान किये हैं।
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 108 गुल्लक के पैसे
बरेली के कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स में आज राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत आस पास के इलाके में रहने वाले बच्चों ने अपनी 108 गुल्लक के पैसे श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए दान में दिए। उन्होंने यह समर्पण राशि विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री रमाशंकर को भेंट की। बच्चों के उत्साह को देखकर सभी लोगों ने इनकी तारीफ की और कहा कि हमें इसी उत्साह के साथ भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: यूपी में इस दिन खुलेंगे स्कूल: 9 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी शुरू, आदेश हुआ जारी
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-05-at-20.40.52-1.mp4"][/video]
धर्म के प्रति आस्था और परिवार की तरफ से दिए गए संस्कार साथ हो तो उम्र मायने नहीं रखती। ऐसा ही कुछ बरेली के नन्ने मुन्नों बच्चो ने राम मंदिर निर्माण धर्म निधि समर्पण में अपना छोटा योगदान दे कर दिखाया। 108 नन्ने मुन्नों ने अपनी जमा पूंजी मंदिर निर्माण के लिए दान में दी इन बच्चों की मासूमियत देखकर यह लग रहा था कि वाकई संस्कार सबसे ऊपर होते हैं।
[video data-width="848" data-height="480" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-05-at-20.40.49.mp4"][/video]
सबकी कामना है कि श्री राम का भव्य मंदिर बने
यहां आए बच्चों में से एक बच्चे की माता का कहना था कि मेरा बच्चा ढाई साल का है, लेकिन भगवान राम के प्रति समर्पण का भाव अभी से उसके दिल मे डाल दिया है और अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने यह हम सब की कामना है। इसीलिए आज मेरे बच्चे ने भी अपनी गुल्लक भगवान राम के मंदिर के लिए दान की है।
[video data-width="1280" data-height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-05-at-20.40.29.mp4"][/video]
जिस तरह से राम मंदिर निर्माण के लिए सभी उम्र के लोग आगे आ रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि जब भी राम मंदिर का निर्माण पूरा होगा एक भव्य मंदिर बनेगा।
ये भी पढ़ें: जौनपुर: DM ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- पूरी तरह है सुरक्षित
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-05-at-20.40.55.mp4"][/video]
रिपोर्ट: देश दीपक गंगवार