Bareilly News: मीरगंज के कर्मचारी ने IGRS पोर्टल पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण का लगाया आरोप

Bareilly News: मामले के वायरल होने पर तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है और टीम द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-06 14:35 IST

Bareilly News: मीरगंज के कर्मचारी ने IGRS पोर्टल पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण का लगाया आरोप (newstrack)

Bareilly News: सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है, जिसमें मीरगंज विकास खंड के बाबू एक युवक पर सचिवों के फर्जी हस्ताक्षर कर आईजीआरएस पर लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से वायरल होते ही मीरगंज विकास खंड में हड़कंप मच गया।

बीडीओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। उधर विकास खंड के कर्मचारी होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आपको बता दें कि ब्लॉक विकास मीरगंज में तैनात एक कर्मचारी है, जिसमें कर्मचारी यह कहता नजर आ रहा है कि बाहरी व्यक्ति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आईजीआरएस पोर्टल पर की गई ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

एक युवक सीट पर बैठा है और कर्मचारी उस पर आरोप लगाता नजर आ रहा है। युवक ऐसा न करने की बात कह रहा है। एक और युवक खड़ा नजर आ रहा है। खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि विकास खंड मीरगंज के एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला कुछ समय पहले का बताया जा रहा है।  तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम गठित कर दी गई है और टीम द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News