Bareilly: पेपर देने जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, त्यौहार की खुशियां मातम में बदली

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव सिमरा सिमरिया निवासी जतिन दिवाकर और उसके बहन उषा दिवाकर एनसीसी का पेपर देने के लिए जा रहे थे। उनकी बाइक पर अनमोल दिवाकर भी बैठ गया।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-10-29 16:30 IST

पेपर देने जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने कुचला (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले में हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं एक युवक की अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिवार वालो को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार के दिन घर में दो मौत होने से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव सिमरा सिमरिया निवासी जतिन दिवाकर और उसके बहन उषा दिवाकर एनसीसी का पेपर देने के लिए जा रहे थे। उनकी बाइक पर अनमोल दिवाकर भी बैठ गया वो भी एनसीसी का पेपर देने जा रहा था। बाइक पर सवार तीनों लोग जैसे ही रोड पर पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। ट्रक की चपेट में आने से जतिन और उसकी बहन उषा दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक अनमोल दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाइवे कर लोगो की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और उनके परिवार वालों को सूचना दी। त्योहार वाले दिन मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे थे। त्योहार की खुशियां मातम में बदलने से परिवार के हर व्यक्ति का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

Tags:    

Similar News