Bareily News: पेड़ में बस टकराने से 40-45 सवारियां घायल, ट्रैक्टर ट्राली को बचाने में हुआ हादसा
Bareily News: पेड़ में बस टकराने से 40-45 सवारियां घायल, ट्रैक्टर ट्राली को बचाने में हुआ हादसा आज सुबह बीसलपुर रोड पर सड़क हादसा हो गया जिसमें करीब 45 लोग घायल हो गए।;
Bareily News: पेड़ में बस टकराने से 40-45 सवारियां घायल, ट्रैक्टर ट्राली को बचाने में हुआ हादसा आज सुबह बीसलपुर रोड पर सड़क हादसा हो गया जिसमें करीब 45 लोग घायल हो गए। सत्संग से वापस आ रही बस ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चलते पेड़ से टकरा गई जिससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अंदर बैठी 40-45 सवारियां घायल हो गई. जिसमें दो लोगो की हालत काफ़ी गंभीर बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने सामान्य रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। हादसे की खबर मिलते ही एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्र एसपी नॉर्थ मुकेश कुमार मिश्रा अस्पताल मे घायलों को देखने पहुंचे।
ट्रैक्टर को बचाने में पेड़ से भिड़ी बस
थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शामली से लखीमपुर खीरी जा रही बस जैसे ही बीसलपुर रोड पर कैमुआ गांव पहुँची तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमे बस के अंदर बैठे 40-45 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और निजी अस्पताल भेजा जहाँ दो लोगो की हालत काफ़ी नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पाकर एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्र, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने निर्देश दिए है कि डॉक्टर घायलों के इलाज मे लापरवाही ना करें।
बस में सवार ये लोग हुए घायल
मिंकु निवासी इंदिरा नगर माजरा पश्चिम थाना संपूर्ण नगर लखीमपुर, राजनाथ ग्राम बिसेलपुरी थाना सम्पूर्णनगर लखीमपुर खीरी, जमुना प्रसाद सादपुर थाना भीरा लखीमपुर, शंकर लाल निवासी ढाकिया कला थाना भीरा लखीमपुर, कांति निवासी भीरा लखीमपुर,मुश्कान,धर्मराज, रामचंद्र दुखी प्रसाद शकुंतला राम बेटी धनीराम,शिव शंकर,चमेली, रूकसाद, मोहन लाल, रामधनी, जसोदा राधा चित्र अंशुल संध्या राम श्री, ओमप्रकाश मंजू, जसवीर, निराशा,पूजा बैद्यनाथ अनोरा देवी रिंकी वंदना मिथन सिंह, प्रवीण कुमार, आनंद, रेखा, सुशीला, अंजली आदि घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।