Bareilly News: उत्तराखंड घूमने जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
Bareilly News: उत्तराखंड घूमने जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में मंगलवार दोपहर को नैनीताल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। उत्तराखंड घूमने जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेज शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। कार में सवार सभी लोग सुभाष नगर के रहने वाले थे।
कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत
थाना देवरनिया क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बारह बजे के आसपास तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए कुछ देर बाद सुनील बजाज और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए हरप्रीत सिंह,अज्जू, प्रेम साहनी को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहा तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज उनके परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। कार में सवार सभी लोग सुभाष नगर के रहने वाले थे।
कार के परखच्चे उड़ गए
राहगीरों ने बताया कि कोहरा होने और कार की स्पीड तेज होने के चलते यह हादसा हुआ कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद एक युवक कार के अंदर बुरी तरह फंस गया जिसको बड़ी मुश्किल से पुलिस के द्वारा बाहर निकाला गया।