CM Yogi Bareilly Visit: कल बरेली का दौरा करेंगे योगी आदित्यनाथ, तैयारियां जोरों पर

Yogi Adityanath In Bareilly: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बरेली के दौरे पर होंगे। सीएम योगी कल बरेली पुलिस लाइन मे पहुंचेंगे। यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-03-12 17:14 IST

सीएम योगी कर करेंगे बरेली का दौरा। (Pic: Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बरेली के दौरे पर होंगे। योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली पुलिस लाइन मे आएंगे। इस दौरान सीएम पुलिस लाइन कॉलेज मे जनसभा को संबोधित करने के बाद महादेव पुल का लोकार्पण करेंगे। 

तैयारियों मेे जुटा प्रशासन 

मुख्यमंत्री के बरेली दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारीयों मे जुट गया है। कल योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन बजे बरेली पहुंचेंगे। बरेली में योगी महादेव पुल का लोकार्पण करने के साथ ही सीबीगंज मे बन रहे आईटी पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम प्रशासन को निर्देशित कर कार्यक्रम की व्यवस्था परखने के निर्देश दिए हैं।

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर 

17 फरवरी को जब सीएम ने जिले मे रात्रि विश्राम किया था तो महापौर डॉ उमेश गौतम,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सीएम से गुजारिश की थी कि महादेव पुल का लोकार्पण उनके हाथों से किया जाए। अब सीएम का कार्यक्रम जिले में आने से जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं मे ख़ुशी की लहर है। महादेव पुल पर रंगाई और पुताई का कार्य जोरों से चल रहा है। तैयारियों के बाद पुल लोकार्पण के लिए तैयार हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पटेल चौराहे से कोतवाली और क़ुतुबखाना जिला अस्पताल रोड पर बड़ी संख्या मे सफाई कर्मियों की टोली दिखाई दी, जो क्षेत्र मे सफाई करने के साथ पानी का छिड़काव करते नज़र आए। 

Tags:    

Similar News