Bareilly News: जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड बनाये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पूर्ति अधिकारी का वेतन रोका

Bareilly News: उप जिलाधिकारी बहेड़ी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि तहसील बहेड़ी में सर्वाधिक पात्र प्रवासी श्रमिकों की संख्या लगभग 6000 दर्शाई गई है, लेकिन अभी तक मात्र दो हजार लोगों के ही राशन कार्ड बनाए गए हैं।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-10-10 21:44 IST

Bareilly News (Pic-Newstrack)

Bareilly News: प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार का वेतन रोक दिया है। जिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि जिले में प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन कराकर उनके राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर है, जिसमें यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी बहेड़ी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि तहसील बहेड़ी में सर्वाधिक पात्र प्रवासी श्रमिकों की संख्या लगभग 6000 दर्शाई गई है, लेकिन अभी तक मात्र दो हजार लोगों के ही राशन कार्ड बनाए गए हैं। वर्तमान में उक्त कार्य तहसील बहेड़ी के तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों तथा एक पूर्ति निरीक्षक एवं पूर्ति कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा है।

कई बार जिला पूर्ति अधिकारी को कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए, इसके बावजूद निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया, जो अत्यंत आपत्तिजनक है, जिसके कारण राशन कार्ड बनाने में समय लग रहा है। इस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आपत्ति व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार का अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए हैं। उक्त के संबंध में वास्तविक स्थिति पूर्णतः स्पष्ट करते हुए अपना तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक कम्प्यूटर ऑपरेटरों को लगाकर उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा की गई इस कार्यवाही से पूर्ति विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News