Bareilly News: दो पक्षों में जमकर चले ईट-पत्थर, 11 लोग हुए घायल, शादी को लेकर हुआ सारा विवाद

Bareilly News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-17 13:48 IST

दो पक्षों में जमकर चले ईट-पत्थर  (photo: social media ) 

Bareilly News: जिले के रहने वाले दो अलग-अलग पक्ष के युवक और युवती ने घर से भागकर शादी कर ली। शादी के बाद जब युवक युवती को अपने घर लेकर आया तो दोनों पक्ष सामने आ गए । दोनों तरफ से जमकर ईट और पत्थर चलने लगे । इस दौरान फायरिंग होने की सूचना मिली पर अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है । ईट और पत्थर चलने से दोनों पक्ष के ग्यारह लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पीर बहोड़ा इलाके में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर ईट और पत्थर चलने लगे । बताया जा रहा है कि इलाके का रहने वाला एक युवक दूसरे पक्ष की युवती को घर से भागकर ले गया था । बाहर जाकर दोनों ने शादी कर ली । दोनों लोग बालिग बताए जा रहे है । युवक के घर आ जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग सुबह आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट की और ईट पत्थर भी चले । जिसमे दोनों पक्ष के ग्यारह लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा । जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि मौके पर पत्थर के साथ दोनों तरफ से फायरिंग भी की गई थी पर फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है ।

हवाई फायरिंग और मारपीट की सूचना

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आज सुबह पीर बहेड़ा गांव से दो पक्षों की तरह से हवाई फायरिंग और मारपीट की सूचना प्राप्त हुई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच में शादी को लेकर विवाद हुआ था ,दोनों पक्षों की तरफ से ईट पत्थर फेंकने से ग्यारह लोग घायल हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Tags:    

Similar News