Bareilly News: घर में सो रहे पांच लोग जिंदा जले, हीटर से आग लगने की आशंका

Bareilly News: पड़ोसियों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को दी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी परिवार वालों को आग बुझाकर घर से निकाला।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-01-28 10:59 IST

Bareilly News: बरेलीः जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही घर के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट या हीटर जलने से परिवार जनों की मौत की आशंका जतायी जा रही है। सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, सीओ सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को हर संभव मदद के आदेश दिये हैं।

थाना फरीदपुर क्षेत्र मे सुबह सुबह दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ अजय गुप्ता के पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर के अंदर से धुआँ निकल रहा है। तभी जब पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो सबके होश उड़ गए। घर के अंदर अजय गुप्ता उनकी पत्नी अनीता गुप्ता बेटा देवांश, बेटी दिव्यांशी, छोटा बेटा दक्ष की जलकर मौत हो गयी थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को दी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी परिवार वालों को आग बुझाकर घर से निकाला।

इस दौरान सभी लोगों की जलकर दुखद मौत हो गयी थी, जैसे ही घटना की सूचना पुलिस के अधिकारियो को लगी एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा सहित सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। परिवार के लोगों की मौत अभी संदिग्ध बनी हुई है। जांच के बाद पता चलेगा कि परिवार के पांच सदस्यो की मौत शार्ट सर्किट से या फिर हीटर जल जाने के कारण हुई है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर दुखद मौत की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियो को तुरंत मौके पर पहुँचने और परिवार को हर संभव मदद, इलाज की सुविधा दिलाने के आदेश दिए है।

Tags:    

Similar News