Bareilly News: ग्लोबल हॉस्पिटल ने स्थापना दिवस पर मरीजों के लिए लगाया निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप

Bareilly News: निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से पहुँचे सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच की गई ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-10-09 18:09 IST

ग्लोबल हॉस्पिटल स्थापना दिवस (फोटो: सोशल मीडिया )

Bareilly News: ग्रीन पार्क स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल समय समय पर बरेली मंडल एवं बरेली से बाहर शहरों में मरीजों के लिये निःशुल्क जांच कैम्प का आयोजन करता रहता है। इस कड़ी में हॉस्पिटल द्वारा बरेली के ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉ विनोद राठौर के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की टीम ने ग्लोबल हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से पहुँचे सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच की गई । जिसमें शुगर, बी पी, काला पीलिया, हेपटाइटिस बी व सी आदि की जांच की गई साथ ही मरीजों की पित्त की थैली, बच्चेदानी, अपेंडिक्स, हर्निया, ऑपरेशन द्वारा हड्डी का जोड़ना हाइड्रोसील बवासीर एवं भगंदर तथा नॉर्मल डिलीवरी आदि हेतु निःशुल्क ऑपरेशन भी किए गए। शिविर में उपस्थित महिला, बच्चों, बुजुर्ग, निर्धन व असहाय मरीजों की डॉक्टर विनोद राठौर व टीम के द्वारा निशुल्क जांच कर मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गयीं। साथ ही ईसीजी, एक्स-रे एवं खुन की जाँच पर पचास प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई। महिला मरीजों के लिये कैम्प में महिला डॉक्टर भी उपस्थित रहीं। इस प्रकार तीन दिवसीय निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए आए मरीजों ने खुशी जाहिर की एवं कैम्प के लिए डॉ विनोद राठौर एवं अन्य डॉक्टरों एवं उनकी समस्त टीम के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

ये सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहे

इस अवसर पर श्रीमती प्रतिमा जायसवाल, डॉ अजहर खान, डॉ एस एल चौधरी, डॉ हेमेंद्र गंगवार, डॉ रिजवाना, डॉ अमित राठौर, डॉ आकांक्षा राठौर, सोहन सिंह, राकेश पटेल, सुशील कुमार, शिवम चौहान, शिवम शर्मा, फिदा ज़ाहिद, निशा मौर्या, रंजीत गंगवार एवं पंकज गंगवार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News