केशव मौर्य ने अखिलेश के PDA को बताया 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी',...पूछते थे मंदिर कब बनाएंगे?
Bareilly News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी पीडीए को 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' का नाम दिया। उसमें सिर्फ परिवार का भला होता है।;
Keshav Prasad Maurya News : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार (23 दिसंबर) को बरेली पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया से बात की। डिप्टी सीएम ने कहा, '2024 लोकसभा चुनाव में मतदाता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही वोट देगी। जिससे एक बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, भाजपा का विजय पताका लहराता हुआ दिखाई देगा।'
...पूछते थे मंदिर कब बनाएंगे?
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, 'आज भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई भी दूसरा दल टक्कर में नहीं है। विपक्षी तमाम पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में असमर्थ रह रहे हैं।' उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, 'जब हम राम मंदिर का जिक्र करते थे तो विपक्ष तंज कसता था। विपक्षी दल के नेता कहते थे कि, राम-राम करके सत्ता में तो आ गए लेकिन मंदिर कब बनेगा? केशव मौर्य ने कहा, इस पर कोई भी दोराय नहीं कि हमने किया। आगामी 22 जनवरी को पूरी दुनिया जश्न में डूब जाएगी, जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।'
PDA को बताया 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आड़े हाथ लेते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी पीडीए को 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' का नाम दिया। उसमें सिर्फ परिवार का भला होता है। उन्होंने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी में कभी भी ज्यादा नहीं किए जाते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कभी भी जाति, बिरादरी को नहीं देखा जाता है।'
फिर तो 365 दिन आप दर्शन कर सकते हैं
केशव प्रसाद केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली पहुंचकर सभी को राम मंदिर की शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि रामलला मंदिर में विराज गए हैं। 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है तो उसमें से ज्यादा तादाद में लोग नहीं पहुंचें। उनका कहना था कि ज्यादा भीड़ होने पर अव्यवस्था हो सकती है। जिसके चलते दिक्कतें पेश आ सकती हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, अब तो रामलला अपने मंदिर में पधार रहे हैं। तब तो 365 दिन आप दर्शन कर सकते हैं।'