Bareilly News: मनीष कश्यप की हत्या की सही से हों जांच, हड़ताल पर लेखपाल, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Bareilly News: लेखपाल संघ की मांग है कि मनीष कश्यप की हत्या के मामले मे पुलिस सही से जांच कर हत्या में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के फरीदपुर में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के विरोध में जिले की सभी तहसीलों के लेखपाल ने हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ की मांग है कि मनीष कश्यप की हत्या के मामले मे पुलिस सही से जांच कर हत्या में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए लेखपाल की हत्या के खुलासे में फिरौती की बात को सही नही माना। इस दौरान लेखपाल संघ ने जमकर नारेबाजी की।
मीरगंज तहसील पर लेखपाल संघ के पदाधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि हमारे साथी लेखपाल मनीष कश्यप जो फरीदपुर तहसील में तैनात थे। उनकी हत्या करने वाले आरोपियों पर संख्त कार्यवाही की जाए।
लेखपाल के हत्त्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा है कि पुलिस के द्वारा बताया गया कि फिरौती के चलते लेखपाल की हत्या की गई थी। जबकि लेखपाल के परिवार के किसी भी सदस्य को फिरौती से संबंधित कोई फोन नही आया है। पुलिस के द्वारा किए गए खुलासे से वो लोग पूरी तरह संतुष्ट नहीं है अभी हत्या में शामिल कई लोग फरार है। उनको जल्द पकड़कर जेल भेजना चाहिए। उन्होंने बताया कि जमीन की पैमाईश करने के चलते उनकी रंजिशन हत्या की गई है उन्होंने बताया कि मनीष कश्यप के शव डीएनए टेस्ट जल्द करवाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
बता दें कि कल पुलिस ने मनीष कश्यप की हत्या का खुलासा कर दिया था। जिसमे पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था आरोपी ने बताया था कि मनीष के घरवालों से फिरौती मांगने के चलते उन्होंने उसकी हत्या की थी।