Bareilly News: अलग अलग जगह ट्रेन से कटकर युवक और युवती की हुई मौत, युवती की नहीं हुई शिनाख्त
Bareilly News: सूचना मिलने पर आरपीएफ व पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
Bareilly News:सोमवार की रात एक थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ व पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा युवती की शिनाख्त शुरू कर दी।
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में पहली घटना सोमवार को करीब 11 बजे हुई, अप लाइन पर बहगुल नदी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। ट्रेन चालक ने युवती के कटने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
सूचना मिलने पर आरपीएफ व पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। युवती का शव ट्रैक पर मिलने से करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा।
दूसरी घटना सोमवार की रात करीब 11:10 बजे हरेली क्रॉसिंग के पास डाउन लाइन पर हुई। वहां ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। आरपीएफ और पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। ट्रैक पर पड़े शव की पहचान नरेंद्र गांव मुजफ्फरपुर थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई। मृतक के भाई मोनू ने बताया कि उसकी बहन हरेली गांव में रहती है और वे लोग भी कुछ समय पहले मकान बनाकर बहन के गांव में रहने लगे थे। उसका भाई नरेंद्र रात को खाना खाने के बाद घर से निकला था। वह रेलवे ट्रैक पर कैसे आया, उन्हें नहीं पता। उसका भाई पेंटिंग का काम कर घर का खर्च चलाता था। पुलिस ने नरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।