Bareilly: शादी के पांचवें दिन नवविवाहिता की गीजर फटने से हुई मौत ,खुशियां गम में बदली
Bareilly: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर की खुशियां उस समय मातम में बदल गई। जब शादी के पांचवे दिन नवविवाहिता की ससुराल में गीजर फटने से दर्दनाक मौत हो गई।
Bareilly News: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर की खुशियां उस समय मातम में बदल गई। जब शादी के पांचवे दिन नवविवाहिता की ससुराल में गीजर फटने से दर्दनाक मौत हो गई। जब बाथरूम से महिला बाहर नहीं निकली तो ससुराल के लोगो ने बाथरूम का गेट तोड़ा तो उनके होश उड़ गए। नवविवाहिता जमीन पर पड़ी हुई थी। ससुराल में लोग नवविवाहिता को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही नवविवाहिता के मायके वाले भी पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की पुत्री दामनी से हुआ था। 23 नवंबर को नवविवाहिता अपनी ससुराल विदा होकर आई बुधवार दोपहर नवविवाहिता बाथरूम में नहाने के लिए गई। जैसे ही उसने बाथरूम के अंदर गीजर चालू किया तो अचनाक से गीजर फट गया। जिससे नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद तक जब वो बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो ससुरालियों ने आवाज देना शुरू की अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर ससुरालियों ने बाथरूम का गेट तोड़ दिया। गेट तोड़ने पर जो ससुरालियों ने अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए।
बाथरूम के अंदर लगा गीजर फटने से नवविवाहिता जमीन पर पड़ी हुई थी जिसके बाद ससुराल के लोग नवविवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही दामनी के मायके के लोग भी पहुंच गए। बेटी का शव देखकर कर मायके वाले दहाड़े मारकर रोने लगे। शादी की महंदी हटने से पहले ही नवविवाहिता की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। किसी को यकीन नही हो रहा था कि खुशियों वाले घर मे गमों का इतना बड़ा पहाड़ टूट गया।