Bareilly News: हनी ट्रैप मे फंसे सपा के जिलाध्यक्ष, मामले को लाकर जिले में हलचल

Bareilly News: शिवचरण कश्यप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है । उन्होंने कहा है कि वह इस युवती को जानते तक नहीं है।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-30 12:06 IST

हनीट्रैप में फंसे सपा के जिलाध्यक्ष  (photo: social media) 

Bareilly News: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें में एक युवती से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते दिखाई दिए । इस मामले में जिले में हलचल मचा दी है, राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है।

शिवचरण कश्यप एक कमरे में लेटे हुए हैं, लड़की से वीडियो कॉल कर कुछ इशारे करते हुए नजर आये, लड़की कपड़े उतारती नजर आई। जिसके बाद सपा नेता यह सब करते हुए कैमरे में कैद हो गए । लेकिन शिवचरण कश्यप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है । उन्होंने कहा है कि इस युवती को वह जानते तक नहीं है ,यह एक हनी ट्रैप है और मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने मामले की शिकायत के लिए एसएसपी अनुराग आर्य से की है और युवती पर कार्यवाही की मांग की है ।

यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है । विपक्षी दल इस घटना को लेकर सपा पर हमलावर हो सकते है । वही वायरल वीडियो की जांच साइबर क्राइम विभाग से करने की बात कही जा रही है । अगर यह बाकी साजिश है तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

शिवचरण कश्यप का बयान

शिवचरण कश्यप ने बताया कि यह मामला करीब दो साल पहले का है । मेरे पास तमाम लोगों के कॉल आते हैं किसी काम के सिलसिले में कॉल आई थी ,जिस लड़की से बात हो रही है, मै उसे जानता तक नहीं हूं, मुझे हनी ट्रैप मामले फंसाए जा रहा है, मेरे पास दुबारा कॉल करके पचास हजार रुपया की मांग की गई थी ,मैं इस मामले में कप्तान से शिकायत की है और लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।

Tags:    

Similar News