Bareilly News: सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, मची बच्चों की चीख पुकार

Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र में गांव सिंधौली स्थित एक स्कूल की वैन आज सुबह नौ बजे के आसपास आठ-नौ बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-24 14:30 IST

सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले के मीरजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर स्कूल के बच्चों की चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने मदद कर वैन से बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चों को हल्की चोटें आईं। गनीमत यह रही कि किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी। वैन चला रहे ड्राइवर को भी मामूली चोटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज क्षेत्र में गांव सिंधौली स्थित एक स्कूल की वैन आज सुबह नौ बजे के आसपास आठ-नौ बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही वैन सैजना मार्ग पर पहुंची तो रोड पर मिट्टी ज्यादा होने के चलते ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वैन सड़क किनारे जा पलटी। स्कूल वैन पलटने से मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई। सड़क पर चल रहे राहगीरों ने मदद कर बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। इस दौरान बच्चो को हल्की चोटें आईं।

गनीमत रही कि किसी भी छात्र को गंभीर चोटे नहीं लगी। गाड़ी चला रहा ड्राइवर भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को सही सलामत देख राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि वैन की स्पीड काफी कम थी अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वैन को गड्डे से निकलवाकर ड्राइवर मौके से चला गया। गाड़ी के अंदर बैठे बच्चों को चोटे नही आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। राहगीरों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी अगर स्कूल वैन की रफ्तार तेज होती तो आज बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को हुई तो उसके होश उड़ गए सभी बच्चो के परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चो का प्राथमिक उपचार करवा कर साथ ले गए।

Tags:    

Similar News