Bareilly News: पीयर एजुकेटर कार्यक्रम के तहत छह दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, दिए गए प्रमाण पत्र

Bareilly News: काउंसलर विवेक नंद ने बताया कि पीयर एजुकेटर कार्यक्रम में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चो को सिलेक्ट किया जाता है, एक आशा चार बच्चो को सिलेक्ट करती है ।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-22 19:15 IST

Bareilly News

Bareilly News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज मे पीयर एजुकेटर कार्यक्रम के तहत चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया , प्रशिक्षण लेने वाले किशोर और किशोरियों को प्रमाण पत्र देकर जागरूक किया गया इस दौरान डॉक्टर रोहन दिवाकर ,काउंसलर विवेक नंद सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

डॉक्टर रोहन दिवाकर ने बताया कि पीयर एजुकेटर कार्यक्रम के तहत सीएचसी पर करीब चालीस बच्चो का प्रशिक्षण कराया गया है प्रशिक्षण मे बच्चो को उम्र से संबंधित जो भी परेशानियां सामने आती है। उनके बारे मे बताया गया ऐसे कार्यक्रम लगातार चलते रहते है सीएचसी पर इस बैच को मिलाकर अबतक सात बैचो का प्रशिक्षण हो चुका है।

काउंसलर विवेक नंद ने बताया कि पीयर एजुकेटर कार्यक्रम में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चो को सिलेक्ट किया जाता है एक आशा चार बच्चो को सिलेक्ट करती है जिसमे दो किशोरिया और दो किशोर शामिल होते है। बच्चो को कई प्रकार की जानकारियां दी जाती है जिससे प्रशिक्षण पाए हुए बच्चे अपने मिलने वाले बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को जागरूक करते है बच्चो के अंदर डर और समस्या को दूर करने के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। अगर किसी किशोर या किशोरी को काउंसलिंग की आवश्यकता है तो वो भी सीएचसी पर कराई जाती है । सरकार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चो के अंदर काफी चेंज आता है ,और वो और दूसरे बच्चो को भी जागरूक करते है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर आज छह दिन का प्रशिक्षण समाप्त कर बच्चो को प्रमाण पत्र दिए गए है।

Tags:    

Similar News