Bareilly News: SSP ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 50 उपनिरीक्षको के किए ट्रांसफर,13 बने चौकी प्रभारी

Bareilly News: बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने 50 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें में 13 उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-07-22 12:59 IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (Pic: Social Media)

Bareilly News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बेहतर पुलिसिंग के लिए 50 उपनिरीक्षको के ट्रांसफर कर दिए हैं। इसमें 13 दारोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया गया है। सभी को तत्काल प्रभार संभालने ले निर्देश दिए गए हैं। 

13 को मिली चौकी की कमान

रणवीर सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी स्टेशन रोड थाना कोतवाली, प्रमोद कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कोहड़ा पीर थाना प्रेम नगर, राहुल सिंह पुंडीर थाना बारादरी से प्रभारी चौकी रोहिलखंड थाना बरेदारी, इंद्रपाल सिंह थाना बहेड़ी से प्रभारी चौकी बैरियर टू थाना इज्जत नगर, राजीव कुमार शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सैटेलाइट थाना बारादरी, राजकुमार थाना मीरगंज से प्रभारी चौकी नवाबपुरा थाना सिरौली, सतीश कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामनगर थाना आंवला, सुधीर कुमार थाना शाही से चौकी दुनका थाना शाही, विजयपाल सिंह थाना बिथरी चैनपुर से प्रभारी चौकी राम गंगानगर थाना बिथरी चैनपुर, दीपचंद थाना बहेड़ी से प्रभारी चौकी भुड़िया थाना बहेड़ी, सनी चौधरी प्रभारी चौकी टांडा चंगा थाना शीशगढ़ से प्रभारी चौकी कस्बा थाना बहेड़ी, हरेंद्र प्रताप सिंह थाना शेरगढ़ से प्रभारी चौकी टांडाछंगा थाना शीशगढ़, कपिल कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बंजरिया थाना शीशगढ़, बलवान सिंह पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, अखिलेश कुमार पुलिस लाइन से पेशी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, संजीव कुमार पुलिस लाइन से थाना शाही, ओम प्रकाश पुलिस लाइन से थाना भमोरा, रूप किशोर पुलिस लाइन से थाना अलीगंज, मुकेश कुमार शर्मा पुलिस लाइन से थाना भूता भेजा गया है। 

वहीं, जितेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, अब्दुल कादिर पुलिस लाइन से थाना अलीगंज, रामप्रकाश पुलिस लाइन से सम्मन सेल, राजेश कुमार शर्मा पुलिस लाइन से थाना शेरगढ़, पुरुषोत्तम सिंह पुलिस लाइन से थाना आंवला, प्रमोद कुमार पुंडीर पुलिस लाइन से थाना आंवला, प्रमोद कुमार थाना नवाबगंज से थाना हाफिजगंज, हरपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना इज्जत नगर, राजपाल सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना इज्जत नगर, सुरेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना भोजीपुरा, राजेश बाबू मिश्रा पुलिस लाइन से थाना भोजीपुरा, सोराज सिंह पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, संजीव कुमार पुलिस लाइन से थाना हाफिजगंज, संजय कुमार पुलिस लाइन से थाना शेरगढ़, कल्याण सिंह पुलिस लाइन से थाना शाही, नरेश कुमार पुलिस लाइन से थाना भुता, योगेंद्र पाल पुलिस लाइन से महिला थाना, जयप्रकाश वर्मा पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट, रामबीर पुलिस लाइन से थाना आंवला, सुनील कुमार पुलिस लाइन से थाना हाफिजगंज, नरेंद्र कुमार पुलिस थाना हाफिजगंज, शकील अहमद पुलिस लाइन से थाना शाही, देवदत्त शर्मा पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, उदय सिंह पुलिस लाइन से थाना शेरगढ़, गंगाधर पुलिस लाइन से थाना फतेहगंज पश्चिमी, गजेंद्र पुलिस लाइन से फतेहगंज पूर्वी, अनीस अहमद पुलिस लाइन से थाना बिशारतगंज, अजीत कुमार प्रभारी चौकी देवेरनिया से थाना क्योलडिया, संजय सिंह थाना भोजीपुरा से थाना सिरौली, संजीव कुमार निलंबित प्रभारी चौकी धौरा टांडा थाना भोजीपुरा से पुलिस लाइन में नई तैनाती दी गई है। 

Tags:    

Similar News