Bareilly News: किसानों की शिकायत पर यार्ड में पहुंचे गन्ना समिति के चेयरमैन तेजपाल फौजी

Bareilly News:गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल फौजी ने बताया कि शुगर मिल में गन्ना लेकर आ रहे किसानों ने शिकायत की कि गेट से गंदा बोलकर उनका गन्ना अंदर नहीं लिया जा रहा है।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-28 19:24 IST

किसानों की शिकायत पर यार्ड में पहुंचे गन्ना समिति के चेयरमैन तेजपाल फौजी (newstrack)

Bareilly News: मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल में क्षेत्रीय किसानों की शिकायत पर गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल फौजी ने यार्ड में पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान किसानों ने चेयरमैन व जिला पंचायत सदस्य निरंजन यादव से गन्ना ट्रालियों को अंदर न जाने देने की शिकायत की, जिसके बाद गन्ना समिति सचिव व गन्ना महाप्रबंधक ओपी वर्मा ने मौके पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की। इस दौरान डायरेक्टर गन्ना समिति राम गोपाल, भानु प्रताप सिंह फौजी, हरी राम लोधी, समरपाल यादव, अमन चौधरी, अनिल शर्मा, महिपाल समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल फौजी ने बताया कि शुगर मिल में गन्ना लेकर आ रहे किसानों ने शिकायत की कि गेट से गंदा बोलकर उनका गन्ना अंदर नहीं लिया जा रहा है। किसानों की शिकायत पर वह यार्ड में पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं और उनकी गन्ना लदी ट्रालियों को अंदर कराया। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को गन्ने से संबंधित कोई समस्या है तो वह उन्हें कभी भी बता सकते हैं। जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि उन्हें लगातार क्षेत्रीय किसानों की शिकायत मिल रही थी कि उनके गन्ने को गंदा बताकर उनकी ट्रॉलियों को यार्ड के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, जिसके चलते आज उन्होंने मिल गेट पर पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में दिन-रात मेहनत करके अपनी रोजी रोटी चलाता है और गन्ने की कटाई करता है। इसके बाद भी उसे मिल में गन्ना लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना महाप्रबंधक ओपी वर्मा ने बताया कि गन्ना समिति के चेयरमैन किसानों की समस्याओं को लेकर आए थे। उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। कुछ किसानों ने बताया कि गन्ने की ट्रॉलियों को गंदा गन्ना बताकर वापस किया जा रहा है। किसानों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि भविष्य में वे गंदा गन्ना न लेकर आएं। उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद सभी चले गए।

Tags:    

Similar News