Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Bareilly News: तिलियापुर निवासी दो युवक शैंकी और दिलीप साइकिल से फतेहगंज पश्चिमी खरीदारी करने आ रहे थे। (माधौपुर पुल) रबर फैक्ट्री कॉलोनी गेट के पास तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-01 17:45 IST

Bareilly News ( Pic- News Track)

Bareilly News: बरेली फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तिलियापुर निवासी दो युवक शैंकी और दिलीप साइकिल से फतेहगंज पश्चिमी खरीदारी करने आ रहे थे। (माधौपुर पुल) रबर फैक्ट्री कॉलोनी गेट के पास तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक युवक दिलीप पुत्र राजेश की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक शैंकी पुत्र ख्याली राम गंभीर रूप से घायल हो गया।

लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। दूसरी घटना झुमका तिराहे पर हुई जिसमें ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।फतेहगंज पश्चिमी के प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, सभासद अबोध सिंह ने थाना पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत एंबुलेंस को फोन कर गंभीर रूप से घायल शौंकी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। ‌अस्पताल ले जाते समय रास्ते में शैंकी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना _ झुमका तिराहे पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार युवक की हुई मौत।

जानकारी के अनुसार बरेली बड़ी बिहार निवासी रोहित पुत्र सुखबीर मोटर साइकिल से झुमका तिराहे पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी (चपेट में ले लिया) जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर के लिए भेज दिया।

व्यापारी सचिन चौहान ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ फतेहगंज से बरेली शॉपिंग करने के लिए जा रहा था रास्ते में रबर फैक्ट्री कॉलोनी के पास हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। और उन्होंने तुरंत एंबुलेंस मंगा कर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दिया और दूसरे मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।

Tags:    

Similar News