Bareilly News: ट्रैक्टर की टक्कर से तीन भाई बहन हुए गंभीर रूप से घायल, दावत खाकर आ रहे थे घर
Bareilly News: हादसे के बाद घायलों के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।;
Bareilly News: बरेली-नैनीताल हाइवे पर एक हादसा हो गया, जिसमे ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन भाई बहनों को टक्कर मार दी। तीनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को घायल हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। हादसे के बाद घायलों के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के पंडारी हलवा के रहने वाले आकाश ,अंजली ,और भावना देवरनिया के गांव बैकरनंदा मे दावत मे गए हुए थे। दावत खाने के बाद तीनों भाई बहन बाइक से अपने घर को निकले ।जैसे ही उनकी बाइक बिचपुरी गांव पहुंची तभी उनके भाई कमलेश कुमार सड़क किनारे मिल गए । कमलेश को देखकर आकाश ने अपनी बाइक रोक दी और सड़क किनारे पर खड़े होकर सभी लोग आपस में बाते करने लगे । तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने आकाश की बाइक को टक्कर मार दी जिसमे आकाश,अंजली,और भावना तीनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए ।
तीनों भाई बहन की हालत गंभीर
हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से शहर के निजी अस्पताल में भेजा जहां तीनों भाई बहन की हालत गंभीर बनी हुई है । घायलों के पिता लालता प्रसाद का कहना है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनके बच्चों की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे तीनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उनके द्वारा भोजीपुरा थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है । हादसे के बाद घायलों के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है ।वही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।