Tiska Miss Mrs India: टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-4 का भव्य आयोजन, नामी मॉडलों ने रैंप पर बिखेरे जलवे

Tiska Miss Mrs India: कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया' सीजन- 4 का भव्य आयोजन किया। इस चार दिवसीय शो में देश के कई शहरों से 73 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Report :  Sunny Goswami
Update: 2024-01-02 17:29 GMT

 टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-4 का भव्य आयोजन (Social Media)

Tiska Miss Mrs India: बरेली जिले के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव बगरऊ थाना शाही के रहने वाले राकेश कुमार गंगवार 10 साल पहले राजधानी लखनऊ गए थे। वहां जाकर उन्होंने अपनी इस्टेटस जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (Estates Genuine Infra Private Limited) नाम से कंपनी खोली। कंपनी खोलने के बाद कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार ने दिन-रात मेहनत कर तरक्की हासिल की।

छोटे से गांव से निकलकर इतनी बड़ी तरक्की करना काबिले तारीफ है। कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार (Rakesh Kumar Gangwar) के बड़े भाई रामपाल गंगवार रिटायर्ड बैंक कैशियर पुश्तैनी गांव बगरऊ थाना शाही में रहते हैं। इस समय वह मौजूदा प्रधान भी हैं। बगरऊ गांव के मौजूदा प्रधान रामपाल गंगवार और उनके पुत्र नवीन गंगवार हमेशा लोगों की समाज सेवा में लगे रहते हैं।     


73 महिला प्रतिभागियों ने शो में लिया हिस्सा

जानकारी के अनुसार, इस्टेटस जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया' सीजन- 4 का भव्य आयोजन किया। इस चार दिवसीय शो में देश के कई शहरों से 73 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शो में तमाम नामी गिरामी मॉडलों ने रैंप पर जलवे बिखेरे।

ये बताया कम्पनी ने 

इस्टेटस जेनुइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तुति में कंपनी का नेतृत्व सीईओ और सह संस्थापक पायल श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि, 'टिस्का पेजेंट्स टिस्का मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-4, 2023 फॉरएवर इंडिया इवेंट्स द्वारा संचालित, कोस्मोप्लास्ट हॉस्पिटल्स द्वारा समर्थित, यह 4 दिवसीय भव्य शो होटल लीला एंबियंस, एयरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न शहरों से 73 महिला प्रतियोगी शामिल हुईं। शो का आयोजन प्रशांत चौधरी और स्वाति दीक्षित ने किया।'

Tags:    

Similar News