Bareilly News: महंत पर आपत्तिजनक टिप्पणी, युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों में आक्रोश
Bareilly News: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रवि गंगवार ने बताया कि मीरगंज क्षेत्र के गांव में एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर महंत के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसको लेकर हिंदू संगठनों मे काफी रोष है।;
Bareilly News: बरेली के मीरगंज में दूसरे समुदाय के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट डालने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जैसे ही मामला हिंदू संगठनों को पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की गई। शिकायत मिलने के बाद दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना मीरगंज में तैनात उपनिरीक्षक जितेन्द्र धामा और सिपाही अमित कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि मो. आरिस पुत्र तोसिफ अली, निवासी जामा मस्जिद सिधौली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें हिंदू धर्म के संत के प्रति अपशब्द लिखे गए हैं। तहरीर में कहा गया है कि इस पोस्ट के माध्यम से हिंदू धर्म की धार्मिक भावना को आहत करने और समुदाय में आक्रोश पैदा करने का प्रयास किया गया है। इस कृत्य से हिंदू समाज में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ है, जिससे सामाजिक समरसता को भी खतरा है।
प्रभारी निरीक्षक से मांग की गई है कि मो आरिस के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए, ताकि इस प्रकार के कृत्यों को रोका जा सके और समाज में शांति कायम रहे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रवि गंगवार ने बताया कि मीरगंज क्षेत्र के गांव में एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर महंत के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसको लेकर हिंदू संगठनों मे काफी रोष है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है। ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाए। इंस्पेक्टर मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर महंत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।