बस्ती: 50 हजार के इनामी बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़, आरोपी को मारी गोली
घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों हुए शराब दुकान के मुनीम को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट का मुख्य अभियुक्त है।
बस्ती: बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर से बभनान रोड के गौरा गोसाई के पास बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें 50 हजार के इनामी मुनीम लूट कांड का मुख्य आरोपी दीपक शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी बाइक लेकर फरार होने में कामयाब रहा। बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में जबकि परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र और स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी मनोज राय को भी गोली लगी। गनीमत रही कि गोली इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई,जिससे वह सुरक्षित है। इस दौरान एक पिस्टल , तीन खोखा, दो कारतूस बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें:प्रेक्षकों की रिपोर्ट से ममता के आरोपों की हवा निकली, अब भाजपा होगी हमलावर
घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया
घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों हुए शराब दुकान के मुनीम को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट का मुख्य अभियुक्त है।
ये भी पढ़ें:यूपी: राष्ट्रपति के दौरे से पहले मिर्जापुर में बड़ी वारदात, तीन लोगों की निर्मम हत्या
एसपी हेमराज मीणा ने बताया
जिला अस्पताल पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए मुख्य आरोपी दीपक शुक्ला को बस्ती पुलिस काफी दिनों से खोज रहे थे। मुनीम को गोली मारकर 45000 लूटकर फरार हो गए थे, जबकि मुनीम का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हो गया।
रिपोर्ट- अमृत लाल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।