बस्ती: अंधविश्वास के नाम पर तांत्रिक ने किया किशोरी से रेप, गिरफ्तार
बस्ती जिले के गौर क्षेत्र की एक किशोरी को झाड़-फूंक के नाम पर कमरे में बंद कर नशीला पदार्थ खिलाकर एक तांत्रिक ने दो..;
बस्ती: बस्ती जिले के गौर क्षेत्र की एक किशोरी को झाड़-फूंक के नाम पर कमरे में बंद कर नशीला पदार्थ खिलाकर एक तांत्रिक ने दो दिन तक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:रायबरेली: बाहर से आए 32 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, विभाग में मचा हड़कंप
तांत्रिक ने कहा कि दो दिन झाड़-फूंक के बाद ठीक हो जाएगी
बुधवार को गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पन्द्रह वर्षीय किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। इस कारण 22 मार्च को उसकी मां सेहरिया गांव के रहने वाले तांत्रिक सिपाही के पास ले गई। तांत्रिक ने कहा कि दो दिन झाड़-फूंक के बाद ठीक हो जाएगी और एक कमरे में बंद कर दिया। लगातार दो दिन तक नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम की बिगड़ी हालत: लाया जा रहा एम्स, कोरोना से हुए थे संक्रमित
तीसरे दिन किशोरी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली तो उसकी मां घबरा उठी
तीसरे दिन किशोरी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली तो उसकी मां घबरा उठी। उसने इसकी सूचना बभनान पुलिस चौकी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की हालत नाजुक देखते हुए उसे थाने ले गई। वहां से सीएचसी गौर पहुंचाया। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व प्रभारी थानाध्यक्ष गौर जेपी पाण्डेय ने मौका मुआयना किया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- अमृत लाल