Basti News: सीएनजी पंप पर अक्सर यही बोर्ड- गैस खत्म है! लोग परेशान, मैनेजर बोला- कंपनी की ‘पहुंच’ मोदी जी तक है!
Basti News: सीएनजी पंप कर्मचारियों की लापरवाही सरकार की मंशा पानी फेरती नजर आ रही है। जनपद में पेट्रोल सह सीएनजी पंप पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। वाहन चालकों को गैस नहीं मिल रही है। आरोप है कि उनसे कहा जाता है कि गैस की जगह पेट्रोल से वाहन चलाओ।
Basti News: सीएनजी पंप कर्मचारियों की लापरवाही सरकार की मंशा पानी फेरती नजर आ रही है। जनपद में पेट्रोल सह सीएनजी पंप पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। वाहन चालकों को गैस नहीं मिल रही है। आरोप है कि उनसे कहा जाता है कि गैस की जगह पेट्रोल से वाहन चलाओ।
पेट्रोल पंप पर लग रहीं लंबी कतारें
बस्ती जिले में टोरेंट गैस कर्मचारियों की लापरवाही से पेट्रोल टंकी पर लंबी लाइन लग रही है। जिससे सड़कों पर जाम लग जा रहा है। न वाहनों को समय पर गैस मिल रही है, न आम लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल पा रही है। सीएनजी वाहन चालकों का कहना है कि हम लोग समय से अपने कामों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। बातचीत में वाहन चालकों ने कहा कि हम लोगों के ऊपर दबाव बनाया जाता है कि गैस ना लेकर पेट्रोल भरा लीजिए। क्योंकि गैस सस्ती मिलती है और पेट्रोल गाड़ियों में भरवाने पर महंगा पड़ता है, ऐसे में वाहन चालक इससे कतराते नजर आ रहे हैं। लेकिन सीएनजी नहीं मिलने पर बेसहारा सा महसूस करने लगते हैं। बहुत से वाहन चालक मजबूरी में पेट्रोल डलाकर अपने गंतव्यं के लिए रवाना होते हैं।
पंप पर हमेशा लगाते हैं बोर्ड- गैस खत्म है!
लोगों का कहना है कि टोरेंट गैस के कर्मचारी बस्ती जिले में सरकार की व्यवस्था पर पानी फेर रहे हैं। जहां सरकार द्वारा हर जिलों में सीएनजी गैस उपलब्ध कराने का व्यवस्था बनाई गई है। वहीं बस्ती जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों और बस्ती जिले में टोरेंट गैस कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण पेट्रोल टंकी ऊपर बोर्ड लगाया जाता है कि गैस खत्म हो गई है जबकि गैस भरी रहती है इसके बावजूद भी वाहन चालकों को नहीं दी जाती। गाड़ी मालिकों द्वारा यह बताया गया कि पेट्रोल महंगा पड़ता है। गैस सस्ती पड़ती है। एवरेज उतना ही मिलता है। जितना हम पेट्रोल भर आएंगे और गैस दोनों का एवरेज बराबर रहता है।
ये कहा पंप के मैनेजर ने
दूसरी तरफ बस्ती जिले के जेल गेट के सामने जो पेट्रोल टंकी है यहां भारी जाम लग जाने के कारण लगभग एक घंटे से ऊपर माहुली और बस्ती मार्ग भी जाम था। इस संबंध में बस्ती टोरेंट गैस सर्विस के मैनेजर परवीन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा खबर जाकर छाप दीजिए! हम लोगों की पहुंच मोदी तक है। यह गुजरात की कंपनी है, गैस के मालिक मोदी जी के बहुत करीबी हैं।