Basti News: हाई टेंशन तार गिरने से बुजुर्ग की हुई मौके पर ही मौत, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

Basti News: हाई वोल्टेज करंट के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और लोग करंट लगने से मर रहे हैं। कई लाइनमैन भी करंट के शिकार हो चुके हैं। दोपहर में रमेश सिंह के ऊपर 11000 वोल्ट का तार गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Report :  Amril Lal
Update:2024-11-08 18:28 IST

जालौन में रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक ट्रेन से कटा, इस काम के लिए गया था: Photo- Social Media

Basti News: बिजली विभाग की उस समय बड़ी लापरवाही सामने आई जब हाई टेंशन तार गिरने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग को लोग अस्पताल ले कर गए जहां डाक्टर ने मृत्यु की पुष्टि कर दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हाई वोल्टेज करंट के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और लोग करंट लगने से मर रहे हैं। कई लाइनमैन भी करंट के शिकार हो चुके हैं। दोपहर में रमेश सिंह के ऊपर 11000 वोल्ट का तार गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा चौधरी गांव की है जहां बुजुर्ग रमेश सिंह की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में हाई वोल्टेज के तमाम तार लटक कर हादसे का सबब बने हुए हैं लोगों का कहना है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते आज यह हादसा हो गया। बुजुर्ग की मौत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है और वह संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News